पांच दिवसीय आदिवासी पारंपरिक नृत्य एवम संगीत कार्यशाला का समापन
जमशेदपुर : रविवार को सीतारामडेरा कम्युनिटी सेंटर में टाटा स्टील फाउंडेशन एवम आदिवासी रोमोज अखाड़ा के संयुक्त तत्वाधान में पांच दिवसीय आदिवासी पारंपरिक नृत्य एवम संगीत कार्यशाला का आयोजन किया गया । जिसका समापन रविवार को हुआ . समापन के दिन कार्यशाला के दौरान बच्चो ने हो समाज का पारंपरिक वाद्ययंत्र दमा -दुमांग बजाना,गाना एवम नृत्य का बेसिक चीजों को बारीकियों को सीखा और अपनी प्रस्तुति दी । इस कार्यशाला में जमशेदपुर आसपास से कुल 40 बच्चों ने हिस्सा लिया। समापन समारोह में मुख्य रूप से कार्यशाला के कोऑर्डिनेटर बाबूलाल गोइपाई, आदिवासी हो समाज युवा महासभा केंद्रीय संगठन सचिव सुशील सवैया, आदिवासी हो समाज युवा महासभा जिला संगठन सचिव श्री उपेन्द्र बनरा, संगीता समद,मनिका बिरुली,आशा पूर्ति,सुशांति बोईपाई,श्याम बोबोंगा,युगल किशोर पटपिंगुआ,प्रियंका बरुआ, दुर्गामुनी बोईपाई,विश्वासी सोय,बीरसिंह बानरा, अनिल बोदरा, संभू मुखी आदि उपस्थित थे।