कांग्रेस नेत्री का फर्जी आईडी बनाने के मामले मे साइबर थाना मे शिकायत दर्ज

जमशेदपुर : कांग्रेस पार्टी की महिला नेत्री नलिनी सिन्हा के नाम से सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर नेत्री को बदनाम करने की साजिश के खिलाफ बिष्टुपुर साइबर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराया गया । महिला नेत्री का कहना है कि इन्स्टाग्राम पर उनके नाम से फर्जी आईडी के सहारे किसी असामाजिक तत्व द्वारा उनके छवि को खराब करने का कोशिस किया जा रहा है । जिसकी जाँच कर आरोपी को सख्त सजा दिया जाये ताकि आरोपी भविष्य मे किसी महिला के साथ ऐसी गलती ना करे । इसके साथ ही कार्यकर्ताओं द्वारा ‘नलिनी सिन्हा के सम्मान में कांग्रेस पार्टी है मैदान मे’ का नारा लगाया गया । इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव परविंदर सिंह, जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे, उपाध्यक्ष रजनीश सिंह, मनजीत आनंद, जोगिंदर यादव, सुरेश धारी, युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राकेश साहू, जिला महासचिव राहुल गोस्वामी, अनिल सिंह, रंजीत झा, अनिल सिंह, सुनील प्रसाद, कुमार गौरव, समरेंद्र तिवारी, सनी सिंह, राज, संध्या दास सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थे ।