चाईबासा : जंगली भालू के हमले से एक महिला समेत दो जख्मी
चाईबासा : जंगली भालू के हमले में मंझारी के संग्राम स्कूल साई गांव निवासी 18 वर्षीय कोलाय हेस्सा और 55 वर्षीय बेलों कुई सवैया गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह लगभग 5 बजे दोनों अलग-अलग जंगल की ओर शौच के लिए गये थे। अचानक से दो जंगली भालुओं ने इनपर पर हमला कर दिया। भालुओं ने दोनों के सिर, चेहरा और पीठ को नाखूनों से नोच दिया, जिससे वह जख्मी हो गए। दोनों को ग्रामीणों की मदद से घटनास्थल से उठाकर उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है । फिलहाल दोनों सदर अस्पताल में इलाज़रत हैं ।