ड्राइविंग लाइसेंस से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए लगेगा कैम्प
- 23 अप्रैल से 2 मई तक 10 दिवसीय कैम्प का होगा आयोजन
- धालभूम अनुमंडल में 4 व घाटशिला अनुमंडल में 1 स्थान पर लगेगा कैम्प
जमशेदपुर उपायुक्त के आदेशानुसार लाइसेंस से संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए जिला परिवहन कार्यालय द्वारा कैम्प लगाया जाएगा. मिली जानकारी के अनुसार नया ड्राइविंग लाइसेंस बनाने, पुराने लाइसेंस का रिन्यूअल कराने या फिर टैक्स जमा करने में समस्या से संबंधित समाधान के लिए आगामी 23 अप्रैल से 2 मई तक कैम्प का आयोजन किया जाएगा। इस कैम्प को लेकर 5 स्थान चिन्हित किये गए है, प्रत्येक स्थान पर दो दिनों का यह शिविर होगा। दिनांक 23 एवं 24 अप्रैल को मानगो नगर निगम कार्यालय, दिनांक 25 एवं 26 अप्रैल को जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति अंतर्गत साक्ची बस स्टैंड, दिनांक 27 एवं 28 अप्रैल को जुगसलाई नगर परिषद कार्यालय, दिनांक 29 एवं 30 अप्रैल को घाटशिला अनुमंडल कार्यालय तथा दिनांक01 एवं 02 मई को सिदगोड़ा टाउन हॉल में कैम्प का आयोजन होगा जो कि सुबह 11 बजे से शाम 3 बजे तक चलेगा। उपायुक्त द्वारा कैम्प के सफल आयोजन को लेकर जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिए गए हैं और साथ ही जिलेवासियों से अपील की गई हैं कि परिवहन कार्यालय द्वारा लगाए जा रहे इस कैम्प में बड़ी संख्या में शामिल होकर अपनी समस्याओं का निराकरण कराएं।