रैयतों के मुआवजा भुगतान के लिए कुमड़ाशोल के पंचायत भवन में लगा कैम्प

पथ निर्माण विभाग की परियोजना ‘कोवाली से डुमरिया पथ का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य’ अन्तर्गत अर्जित भूमि के प्रभावित रैयतों को मुआवजा भुगतान हेतु आवेदन संग्रह करने के लिए मौजा – कुमड़ाशोल के पंचायत भवन में कैम्प का आयोजन किया गया। मौके पर जिला भू अर्जन पदाधिकारी श्री रविन्द्र गागराई मौजूद रहे। कैम्प में आवेदकों द्वारा समर्पित आवेदन एवं संलग्न कागजात की जांच कर आवेदन संग्रह किया गया । कैम्प में जिला भू अर्जन कार्यालय के अमीन, कानूनगो, अंचल निरीक्षक एवं अंचल उप निरीक्षक, डुमरिया तथा पथ निर्माण विभाग के कनीय अभियंता उपस्थित थे। अगला कैम्प का आयोजन दिनांक – 27.04.2023 को ‘पिताजुड़ी से गुड़ाबान्दा पथ परियोजना’ हेतु अंचल-गुड़ाबान्दा के मौजा- सिंहपुरा में किया गया है ।