देश की जनता को गुमराह कर धार्मिक झगड़े करवा रही केंद्र सरकार- आनंद बिहारी दुबे

केंद्रीय श्रम संगठनों के साथ मिलकर केंद्र सरकार द्वारा बनाई गई नीतियों का करेंगे विरोध- राकेशवर पांडे
देश के मजदूरों का शोषण कर, महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे से परे धार्मिक उन्माद में फंसा रही केंद्र सरकार- आनंद बिहारी दुबे
अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर ज्वाइंट एक्शन कमिटी के द्वारा रैली का आयोजन किया गया । इस रैली का नेतृत्व कमिटी के चेयरमैन राकेश्वर पांडे द्वारा किया गया जो कि आदित्यपुर फुटबॉल मैदान, इमली चौक से शुरू होकर गोलमुरी टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन मैदान में एक सभा के रूप में परिवर्तित होकर समाप्त हुई । इस रैली में जमशेदपुर के हजारों मजदूरों ने भाग लिया । इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने मजदूरों के हित के लिए लड़ाई लड़ने में साथ रहने का वादा किया । इस रैली को राकेशवर पांडे, आनंद बिहारी दुबे, विजय खान, राजेश सिंह राजू ,केपी तिवारी , शहनाज रफीक आदि ने संबोधित किया एवं मंच का संचालन आइएसडब्ल्यूपी वर्कर्स यूनियन के डिप्टी प्रेसिडेंट श्रीकांत सिंह ने किया । इस रैली में मुख्य रूप से विनोद राय, शिव लखन सिंह, महेंद्र मिश्रा, परविंदर सिंह सोहल, मनोज कुमार सिंह, पंकज सिंह, श्रीकांत सिंह, शहनाज रफीक, उषा सिंह, मीरा तिवारी, जयंती दास ,अमित सरकार, एमएच हीरामानेक, केपी तिवारी, राजेश सिंह राजू, बीरबल सिंह (यूसीआईएल), संजय सिंह, सुनील सिंह, राणा सिंह, एसके सिंह, पिंटू श्रीवास्तव, अमन जी त्रिदेव सिंह, ददन सिंह, मनोज कुमार सिंह (टाटा मोटर्स), वकील खान, डीएन पांडे, ज्वाइंट एक्शन कमिटी के अंतर्गत आने वाली सभी यूनियन के महामंत्री, पदाधिकारी एवं कमेटी मेंबर ने भाग लिया ।