जिला युवा कांग्रेस कमेटी द्वारा टोल प्लाजा का नाकेबंदी किया गया
पूर्वी सिंहभूम जिला युवा कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नीरज सिंह के नेतृत्व में केंद्र सरकार के तानाशाही के विरोध में कांग्रेस के राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत आज दिन बुधवार को आदित्यपुर टोल प्लाजा का संपूर्ण नाकेबंदी किया गया । कांग्रेस के सैकड़ों युवा साथियों द्वारा ‘राहुल गांधी जिंदाबाद’, ‘राहुल गांधी मत घबराना तेरे पीछे सारा जमाना’ के नारों के साथ कार्यक्रम की सफलता हेतु उपस्थिति दर्ज किया गया और साथ ही केंद्र सरकार के खिलाफ भी जमकर नारा लगाया गया ।
टोल प्लाजा के 2 घंटे के सांकेतिक जाम कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव प्रिंस सिंह, रविंद्र कुमार झा, झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस कमेटी के महासचिव सत्यम सिंह, संजीव रंजन, राकेश साहू, शिवनंदन सिंह, मुकेश कुमार, प्रीतम बारीक, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष कृष्णा ठाकुर, जिला के प्रभारी सुषमा कुमारी, मोहम्मद सालीब, हरिराम टूडू, विधानसभा अध्यक्ष भवानी सिंह, नीरज साहू, रोहन सिंह, नवनीत मिश्रा, बिष्टुपुर प्रखंड अध्यक्ष मनमोहन तिवारी, पंकज उपाध्याय, राजीव यादव, निक्कू सिंह, अंजन कुमार और सैकड़ों की संख्या में युवा कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।