बिरसा दिव्यांग समिति ने बाबूलाल मराण्डी को सौंपा 9 सूत्री माँग पत्र
बिरसा दिव्यांग समिति तथा विकलांग विधवा एवं वृद्धा जन कल्याण मोर्चा द्वारा संयुक्त रूप से प्रियतम सिंह की अध्यक्षता में तीन सदस्यी शिष्टमंडल बनाकर 9 सूत्री मांग पत्र लेकर झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री सह विपक्ष के नेता बाबूलाल मराण्डी से मिलकर सौपा गया ।
विभिन्न मांगे इस प्रकार है –
- विगत कई महीनों से खाली पड़े राज्य नि:शक्तता आयुक्त (दिव्यांगजन) के पद पर पूर्व में प्रकाशित विज्ञप्ति के अनुसार निर्धारित योग्यता का अनुभव रखने वाले व्यक्ति को अति शीघ्र पूर्णकालिक नियुक्ति की जाए ।
- महंगाई के अनुसार दिव्यांगजनों के प्रोत्साहन भत्ता (पेंशन) को 1000 रुपए से बढ़ाकर 3000 रुपए किया जाए ।
- राज्य के सभी विभागों में दिव्यांगजनों को आरक्षण के अनुसार खाली पड़े बैकलाॅग पदों की सीधी नियुक्ति विशेष अभियान के तहत् आरक्षण रोस्टर का सही रूप से अनुपालन करते हुए सभी कोटि के दिव्यांगजनों की नियुक्ति जल्द से जल्द किया जाए ।
- राज्य भर के सभी प्रकार के प्रतियोगिता परिक्षाओं में दिव्यांगजनों का कटऑफ मार्क्स में ST एवं SC से कम किया जाए ।
- राज्य एवं जिला स्तर पर होने वाली किसी भी विभाग की संविदा अथवा मानदेय आधारित नौकरियों में भी दिव्यांगजनों को कोटावार आरक्षण प्रदान किया जाए।
- केन्द्र एवं राज्य के सभी प्रकार के आवास योजनाओं में दिव्यांगजनों एवं उनके परिवार को सबसे पहले आवास दिया जाए ।
- दिव्यांगजनों एवं उनके परिवार के पुस्तैनी जमीन या किसी के द्वारा दान में दिये जमीन को, यदि कोई अन्य व्यक्ति जबरन लेता है तो उस जमीन को पुनः वापस करके लेने वालो पर हत्या का केस दर्ज किया जाए ।
- दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 कानून पर जिला एवं प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारियों एवं दिव्यांगजनों के संगठनों के पदाधिकारियों के साथ कार्यशाला करवाया जाय, जिससे कानून शक्ति से लागू हो सके ।
- जिले के व दिव्यांगजन एवं उनके परिवार जिनके पास हरा कार्ड या राशन कार्ड है, उनकों अन्त्योदय कार्ड से जोड़ा जाए ।
इन माँगो पर श्री मराण्डी ने कहा कि आपलोगों की सभी समस्याओं को अगामी विधानसभा के सदन में उठाने की कोशिश करेंगे ताकि आपलोगों को आपना हक और अधिकार मिल सके । इस मौके पर शिष्टमंडल में मुख्य रूप से प्रियतम कुमार सिंह, बलदेव राय, चंदन कुमार सहित संगठन के अन्य सदस्य उपस्थित थे ।