भारतीय जनता युवा मोर्चा ने किया झारखंड सचिवालय का घेराव
भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला कार्यसमिति द्वारा झारखंड सचिवालय का घेराव किया गया. भाजयुमो के कार्यकर्ता पिंटू कुमार साह ने कहा कि जिस प्रकार से जिला प्रशासन द्वारा चांडिल और चौका मे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को रोकने की कोशिश की गयी और जमशेदपुर में निर्दोष लोगों के ऊपर हुइ कार्रवाई यह दर्शाता है कि जिला प्रशासन वर्तमान सरकार के निर्देशों के अनुसार सरकार को खुश करने का काम कर रही है. साथ ही उन्होने कहा झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार भाजपा के सचिवालय घेराव से घबरायी और डरी हुई थी. वह जिला प्रशासन के द्वारा भाजपा के कार्यकर्ताओं के ऊपर विभिन्न प्रकार से दबाव डालकर डराना धमकाना चाहती थी परंतु हमारे कार्यकर्ताओं के द्वारा बड़ी संख्या में सचिवालय को घेरकर अपनी ताकत का एहसास करा दिया. उन्होने कहा हेमंत सोरेन सरकार अब ज्यादा दिन की मेहमान नहीं है. जिला प्रशासन राज्य सरकार के टूल-कीट के रूप में काम कर रहा है तथा राज्य की जनता भी हेमंत सरकार से त्रस्त है.