बागबेड़ा पुलिस ने 2 किलो गाँजा के साथ 2 लोगों को किया गिरफ्तार
जमशेदपुर : आज गुप्त सूचना के आधार पर बागबेड़ा थाना अंतर्गत भिखारी मैदान, रेलवे क्वाटर नंबर 655 के पास से पुलिस ने दो लोगों को अवैध गाँजा की बिक्री करते हुए पकड़ा । उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु वरीय पदाधिकारी के आदेशानुसार पुलिस टीम गठित कर छापामारी किया गया । जिस दौरान रामनगर निवासी राज पात्रो तथा लाल बिल्डिंग निवासी शुभम घोष के पास से कुल 1 किलो 950 ग्राम अवैध गाँजा बरामद किया गया । उक्त संबंध में विधिसम्मत कार्रवाई करते हुए बागबेड़ा थाना कांड संख्या 71/2023 की धारा 20/22 एन.डी.पी.एस के तहत मामला दर्ज कर अभियुक्तों को न्यायालय में उपस्थापन के उपरांत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है ।