आर्यवीर दल झारखंड प्रांत के छ: दिवसीय कार्यक्रम का समापन
जमशेदपुर : रविवार को आर्यवीर दल झारखंड प्रांत के तत्वावधान में तेतुल बागान बॉयज क्लब मैदान गदडा में आयोजित छ: दिवसीय कार्यक्रम का समापन हुआ । इस अवसर पर कार्यक्रम मे उपस्थित बतौर मुख्य अतिथि श्री संजीव कुमार (सांसद प्रतिनिधि) जमशेदपुर ने कहा कि देश की स्वाधीनता आंदोलन में स्वामी दयानंद सरस्वती एवं आर्य समाज का महत्वपूर्ण योगदान था। वेदों की ओर लौटो का नारा देकर उन्होंने देश की धार्मिक एवं सांस्कृतिक धरोहर की रक्षा की। कार्यक्रम का प्रारंभ हवन यज्ञ से हुआ, जिसमें उपस्थित छात्र-छात्राओं ने आहुतियां प्रदान की। विजय कुमार आर्य ने स्वागत भाषण किया। तदोपरांत अतिथियों को अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। चरित्र निर्माण शिविर में स्थानीय दस विद्यालयों के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। छत्तीसगढ़ एवं लोहरदगा से आए गोपी आर्य,किशन कुमार शास्त्री एवं देव आर्य के नेतृत्व में बच्चों ने मार्च पास्ट,व्यायाम, दंड संचालन, कराटे,तीरंदाजी एवं स्तूप निर्माण आदि का मनमोहक प्रदर्शन किया। पटना से आए सत्य प्रकाश जी के द्वारा बच्चों के लिए प्रेरक उपदेश पूर्ण भजन हुआ,जिसे सुनकर अभिभावक एवं श्रोता मंत्रमुग्ध हुए। सभा की अध्यक्षता पूर्व पंचायत समिति विश्वजीत भगत ने की। दुबराज नाग, पूर्व उपमुखिया बिरजू पत्रों,मुखिया जूही बेसरा, पंचायत समिति सदस्य सोमवारी पात्रो, एवं राजू प्रसाद ,विवेक गुप्ता,चितरंजन स्वासी,सुखदेव, अवधेश साह को भी अंग वस्त्र देकर मंच पर सम्मानित किया गया। उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं अनुशासन के लिए विवेक विद्यालय, ए वी एम पी स्कूल राहरगोडा, सामुदायिक उच्च विद्यालय बारीगोड़ा के 6 लड़कियों को एवं 5 लड़कों को मोमेंटो,प्रमाण पत्र एवं पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया। भाग लेने वाले सभी छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं पारितोषिक दिया गया। इस कार्यक्रम में गदडा, गोविंदपुर के गणमान्य लोगों में श्री मणिलाल शर्मा जी, अजय कुमार, श्याम सुंदर राव, ओम जी, राजेश तिवारी,केदार शर्मा, रामनारायण शर्मा आदि सम्मिलित हुए।कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन विजय कुमार आर्य ने किया।