ऑल इंडिया कानवाई वर्कर्स यूनियन ने चुनावी मुद्दे को लेकर उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन
जमशेदपुर : ऑल इंडिया कानवाई वर्कर्स यूनियन द्वारा जिला उपायुक्त को यूनियन के चुनाव को लेकर एक ज्ञापन सौंपा गया । उनका कहना था कि यूनियन का चुनाव हर 3 वर्ष में एक बार होता है लेकिन वर्ष 2010 के चुनाव के बाद वर्ष 2013 में चुनाव होना था जो कि आज तक नहीं हुआ है । मिली जानकारी के अनुसार यूनियन का महामंत्री वर्ष 2013 में टाटा मोटर्स के एक करोड़ की चोरी के आरोप में पकड़े जाने के बाद गोविंदपुर थाना और टेल्को थाना में मामला दर्ज हुआ जिसके पश्चात उसे जेल भेजा गया था । जिसके बाद अमरजीत सिंह बाटे फर्जी महामंत्री बनकर अपराधिक एवं असामाजिक तत्वों का भय दिखाकर कानवाई चालकों एवं ट्रांसपोर्टरों के प्रतिनिधि को डरा-धमका कर रखता और जान से मार देने की धमकी भी देता था इसके साथ ही लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर लगभग 70- 80 लाख रूपये लेकर फरार है जिसकी प्राथमिकी गोविंदपुर थाना तथा टेल्को थाना मे भी दर्ज किया गया है । यूनियन द्वारा चुनावी प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए जिला उपायुक्त से आग्रह किया गया । इस मौके पर यूनियन के पदाधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे ।