आजसू पार्टी ने न्याय मार्च रैली निकाल हेमंत सरकार के वादों को दिलाया याद
जमशेदपुर : आजसू पार्टी पूर्वी सिंहभूम जिला समिति द्वारा गुरुवार को न्याय मार्च यात्रा निकाली गई । इस यात्रा की शुरुआत आम बगान (सुभाष मैदान) से की गई जो जिला कार्यालय पहुँचकर समाप्त हुई । सैकड़ों की संख्या मे आजसू कार्यकताओं ने हेमंत सरकार के विरुद्ध वादा खिलाफी का आरोप लगते हुए प्रदर्शन किया।
बतौर मुख्य अतिथि न्याय यात्रा में शामिल हुआ राज्य के पूर्व मंत्री सह पार्टी के केंद्रीय प्रधान महासचिव रामचंद्र सहिस ने कहा की हमारा मकसद यहा धरना प्रदर्शन करने का नही है , हम तो आपके द्वारा किए चुनावी वादे जो सदन में और अपने चुनावी घोषणाओं में जिक्र किया है बस उन्ही को याद दिलाने आए है की मुख्यमंत्री जी आपने जो वादे किए थे बस उन्ही को पूरा कर दीजिए ,आखिर कौन सा विडंबना है की राज्य के युवा सड़को पर अपने अधिकार को लेकर संघर्ष करते है और आप उनके बातो को सुनने के बजाय उन्ही पर लाठियां बरसा रहे है इसलिए इस राज्य के युवा आपको सत्ता से उखाड़ फेंकने को तैयार है।
यात्रा का नेतृत्व कर रहे पार्टी के जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने कहा की सरकार के होडिंग में लिखा हुआ दिखता है की हेमंत है तो हिम्मत है लेकिन ये हिम्मत लूट खसोट और युवाओं के भविष्य को छलने और दोहा देने का है ये हिम्मत युवाओं के रोजगार को समाप्त करने और बेरोजगारी भत्ता की घोषणा कर विलुप्त करने में है इसलिए कहते है की ये हेमंत है तो ही दिक्कत है।
न्याय मार्च के तहत उठाये गए विभिन्न मांगों को लेकर एक मांग पत्र भी सौंपा गया –
- आजसू पार्टी, राज्य में अविलंब खतियान आधारित नियोजन नीति बनाकर रिक्त सभी सरकारी पदों को
भरने की मांग पर जोर देती है। साथ ही रोजगार सृजन के सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं।
- जातीय जनगणना : झारखंड में जातीय जनगणना निहायत जरूरी है। पिछड़ा आरक्षण तय करने के
लिए भी यह मजबूत आधार है। झारखंड में पिछड़ा वर्ग का आरक्षण बढ़ाने की बहुप्रतीक्षित मांग जातीय
आंकलन जनगणना में होता है।
- आजसू पार्टी, पूर्व में जो जातियां अनुसूचित जनजाति की सूची में थे, उन्हें पुनः अनुसूचित जनजाति में
शामिल करने और सरना धर्म कोड लागू करने की मांग पर जोर देती रही है।
- संसाधनों की लूट बंद हो ।
न्याय मार्च यात्रा में केंद्रीय सचिव चंद्रगुप्त सिंह, प्रणव मजूमदार, सागें हंसदा, जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह, जिला कार्यकारी अध्यक्ष फणिभूष्ण महतो, संजय मालाकार, बुद्धेश्वर मुर्मू, हेमंत पाठक , दीपक पांडे,राकेश दास,सैकत् सरकार साहेब बागती, जगदीप सिंह,सिन्टू सिंह, शैलेस सिंह,अंकुर तिवारी, संदीप महतो,अंकित शाह,गौरव कुमार,आकाश कुमार,रणवीर सिंह, रोकी कुमार,अमृतन्शु रंजन सिंह, के अलावा सैकड़ो पार्टी कार्यकर्ता शामिल रहे ।