36 दिन बाद ‘वारिस पंजाब दे’ प्रमुख ,भगौड़ा अमृतपाल सिंह गिरफ़्तार
पंजाब :अजनाला के उपद्रवी ,खालिस्तानी समर्थक ‘वारिस पंजाब दे’ प्रमुख ,भगौड़ा अमृतपाल सिंह को पंजाब पुलिस ने रविवार की सुबह मोगा जिले के रोड़े गांव स्थित रोड़ेवाला गुरुद्वारा से गिरफ्तार कर लिया है । भगोड़े अमृतपाल सिंह की तलाश पुलिस को 36 दिन से थी। अजनाला कांड के बाद से पुलिस को चकमा दे वह अबतक फरार चल रहा था । पंजाब पुलिस के साथ उसका लुका -छुपी का खेल खत्म हुआ । अमृतपाल की गिरफ्तारी के साथ ही पंजाब के कई जिले मे हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है । पंजाब पुलिस ने ट्वीट कर लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाह न फैलाने की अपील की है।पंजाब पुलिस ने इस ट्वीट में साथ ही ये अपील भी की है कि कोई भी फेक सूचना शेयर ना करें और हमेशा सूचना की पुष्टि करने के बाद ही इसे साझा करें।
अमृतपाल समर्थक की गिरफ्तारी के बाद अजनाला में थाने पर हुए हमले और इसमें कई पुलिसकर्मियों के घायल होने की घटना से सबक लेते हुए पंजाब पुलिस पूरी एहतियात बरत रही है । अमृतपाल को पंजाब पुलिस अमृतसर ले गई है जहां से उसे असम के डिब्रूगढ़ भेजे जाने की तैयारी है ।