ग्रेजुएट कॉलेज में वाणिज्य विभाग में बी॰ कॉम अंतिम सत्र की छात्राओं के लिए हुआ विदाई समारोह का आयोजन
जमशेदपुर : मंगलवार को ग्रेजुएट कॉलेज में वाणिज्य विभाग में बी॰ कॉम अंतिम सत्र 2020-23 के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि डॉक्टर सविता मिश्रा मैथमैटिक्स की विभागाध्यक्ष रही । उन्होंने छात्राओं को संबोधित करते हुए उनको आशीष वचन में ग्रेजुएशन की महत्व है एवं मंगलमय भविष्य की बधाई दी। वहीं डॉ सुनीता विभागाध्यक्ष ,डॉ सुशीला ,डॉ अनुराधा ,डॉ अनामिका , डॉ संगीता, प्रो सुदीप्ता एवं डॉ पूर्वा ने मंगलमय भविष्य की कामना करते हुए, प्लेसमेंट जानकारी ,उच्च शिक्षा आदि की जानकारी देते हुए इस विदाई समारोह को संबोधित किया।छात्राओं के डुएट डान्स में रिचा ,पिंकी ,शालू और दीक्षा ने प्रस्तुत की वहीं एकल नृत्य अर्चना राधिका एवं अंशिका ने की । पिंकी एवं शारदा ने तीन वर्षीय के अनुभव को अपने कविता एवं शब्दों में व्यक्त किया ।