प्रधानमंत्री मोदी ने श्री रामानुजाचार्य को उनकी जयंती पर किया नमन
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने श्री रामानुजाचार्य को उनकी जयंती पर नमन किया है।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया;
“मैं श्री रामानुजाचार्य को उनकी जयंती पर नमन करता हूं। उनके प्रबुद्ध विचार आज भी लाखों लोगों को शक्ति और ज्ञान देते हैं। उन्हें हमेशा हमारी सांस्कृतिक जड़ों पर गर्व था और उन्होंने एक ऐसे समाज के निर्माण की दिशा में भी काम किया जो आधुनिक और सामंजस्यपूर्ण हो।
I bow to Sri Ramanujacharya on his Jayanti. His illuminating thoughts continue to give strength and wisdom to millions. He was always proud of our cultural roots and also worked towards building a society that is modern and harmonious.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 25, 2023