राजू मेमोरियल फ्लड लाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का सफल समापन
जमशेदपुर: सीतारामडेरा बॉयज क्लब द्वारा आयोजित राजू मेमोरियल फ्लडलाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन मंगलवार को हुआ । इस क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन सीतारामडेरा कम्युनिटी सेंटर ग्राउंड में किया गया । टूर्नामेंट में शहर एवं शहर के बाहर की कुल 46 टीमों ने हिस्सा लिया ।
फाइनल में जमशेदपुर की दो मजबूत टीमें आपस में टकराई जिसमें गैलेक्सी 7 ने अपने विरोधी टीम वीर बजरंग को हराकर इस टूर्नामेंट का ख़िताब जीता । वीनर रही गैलेक्सी 7 एवं रनर रही टीम वीर बजरंग को नगद पुरस्कार एवं ट्रॉफी से नवाजा गया । फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच सचिन एवं पूरे टूर्नामेंट में अच्छे प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द टूर्नामेंट दीपक ने अपने नाम किया ।
पहली बार मातृ शक्तियों के लिए भी एक मैच रखा गया था जिसमें ग्रुप A एवं ग्रुप B महिला टीम आपस में फाइनल का मैच खेली जिसमें ग्रुप B ने ग्रुप A को हराया। क्लब के द्वारा दोनों महिला टीमों को भी विनर एवं रनर का नगद पुरस्कार एवं ट्रॉफी प्रदान किया गया ।
टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए क्लब के अध्यक्ष संतोष गुप्ता ने अपने सीतारामडेरा बॉयज क्लब के हर एक मेंबर का साधुवाद एवं धन्यवाद किया ।