आज के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है ये दो दोस्त अमर और ऋषि
जमशेदपुर के भालूबासा शीतला मंदिर के समीप दो युवा दोस्त
दोपहिया वाहनों की धुलाई और पॉलिश का काम उचित मूल्य पर
करते हैं । इनका वाशिंग सेंटर सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक
खुला रहता है । अमर और ऋषि बचपन के दोस्त हैं जो क्रमश:
इंटर और B.A. पार्ट वन के छात्र हैं, ये दोनों अपने काम के
साथ-साथ पढ़ाई भी करते हैं । अमर ने बताया कि वह 6 वर्ष
पूर्व से गाड़ीयों की धुलाई एवं पॉलिश का कार्य अपने पिता के साथ
करता आ रहा था लेकिन आज से 3 वर्ष पूर्व उसके पिता का
आकस्मिक देहान्त हो गया, जिसके कारण परिवार की जिम्मेदारी
उसके कंधों पर आ गयी और फिर वह उन जिम्मेदारियों को इसी
व्यवसाय के जरिए अब तक निभाते आ रहा है । जहां आजकल
के कुछ युवा या तो बेरोजगार घूम रहे हैं या सोशल मीडिया पर
वीडियो बनाने में अपना समय व्यर्थ कर रहे हैं और कुछ युवा
नशे के शिकार हो रहे हैं, उन्हें अमर और ऋषि जैसे युवाओं से
सीखने की जरूरत है ।