जमशेदपुर पुलिस ने जारी की खोई हुई मोबाइल खोजने की सहायता सेवा, अब नहीं जाना होगा थाना
जमशेदपुर पुलिस की पहल से अब आप अपने खोए हुए
मोबाइल फोन की शिकायत आसानी से अपने फोन के
व्हाट्सएप के जरिए मैसेज भेजकर दर्ज करवा सकते हैं ।
जिसके लिए व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर 9006123444 जारी
किया गया है । इसके माध्यम से लोग अपने खोए हुए मोबाइल
फोन की पूरी जानकारी देकर बहुत ही आसानी से शिकायत
दर्ज कर सकते हैं ।
ज्ञात हो कि जमशेदपुर पुलिस पिछले कुछ महीनों से नागरिकों
के खोए हुए मोबाइल फोन को खोज कर वापस करने के लिए
हर संभव कोशिश कर रही है और अब तक बहुत सारे नागरिकों
को उनका फोन खोज कर वापस भी कर चुकी है ।