उपायुक्त ने अखबार में छपी खबर पर त्वरित कार्रवाई करते हुए 5 घंटे के भीतर किया पेयजल समस्या का समाधान
विजया जाधव, उपायुक्त
गर्मी के मौसम में जिलेवासियों को पेयजल की समस्या नहीं हो इसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा गंभीरता से प्रयास किए जा रहे हैं। जमशेदपुर से प्रकाशित एक दैनिक समाचार पत्र में ‘जलमीनार खराब, नाले का पानी पी रहे सबर परिवार’ शीर्षक से छपी खबर का उपायुक्त विजया जाधव द्वारा संज्ञान लेते हुए तत्काल पेयजल स्रोत के मरम्मती का निर्देश दिया गया । घाटशिला प्रखंड के कालचिति पंचायत के रामचन्द्रपुर सबर टोला में आज 2 चापाकल की मरम्मती कराया गया है, वहीं जलमीनार की मरम्मती मंगलवार को करने को लेकर बीडीओ घाटशिला द्वारा आश्वस्त किया गया। वहीं मुसाबनी प्रखंड अंतर्गत मुर्गाघुटू के रोआम ग्राम में भी 3 चापाकल का मरम्मती कराया गया है । उपायुक्त ने कहा कि उम्मीद है ग्रामीणों को अब पेयजल की समस्या नहीं होगी। उन्होने आश्वस्त किया कि जितनी भी पेयजल संबंधी समस्यायें जिला प्रशासन के संज्ञान में लाई जा रही हैं उनका 24 घंटे के अंदर निराकरण करने का प्रयास है। एक बार फिर से उन्होने सभी मुखियागण से अपील किया कि आपके पोषक क्षेत्र में जितने भी खराब चापाकल या जलमानीर हैं उसकी सूची अविलंब बीडीओ कार्यालय में जमा करायें ताकि पेयजल स्रोतों की मरम्मती कराते हुए ग्रामीणों की पेयजल समस्या को दूर किया जा सके।