अखिल विश्व गायत्री परिवार ने किया 52वें रक्तदान शिविर का आयोजन
जमशेदपुर ब्लड बैंक परिसर में अखिल विश्व गायत्री परिवार की ओर से 52वें रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माता का पूजन करके किया गया जिसकी शुरुआत सुबह के 9 बजे से हुई जो कि शाम के 5 बजे तक चली जिसमें कुल 200 से अधिक रक्तदाताओं ने रक्तदान किया । इस रक्तदान शिविर में जमशेदपुर के बहुचर्चित समाज सेवी सह जदयू प्रदेश सचिव मनोज मांझी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए, उनके साथ शक्ति प्रसाद, अपना झारखंड संस्था के प्रमुख गोपाल कृष्णा कालिंदी, संजीव सिन्हा, संतोष कालिंदी आदि मौजूद थे।