बाबा साहेब के मार्ग दर्शन पर चलना हर भारतीय का कर्तव्य- मनोज मांझी
सामाजिक संस्था जनता सेवा समिति के संरक्षक ,जदयू नेता मनोज मांझी के द्वारा, गोलमुरी बाज़ार स्थित अपने कार्यालय में बाबा साहब के 132वीं जन्म जयंती मनाई गई। इस कार्यक्रम में समिति के सभी सदस्य उपस्थित हुए। इस अवसर पर मनोज मांझी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहेब के मार्ग दर्शन पर चलना हर भारतीय का कर्तव्य है। बाबा साहेब की देन है जो आज हम स्वतंत्र होकर समाज में ऐसे कार्यक्रम कर रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन अपना झारखंड संस्था के प्रमुख, गोपाल कृष्णा कालिंदी ने किया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से शक्ति प्रसाद, राजदीप सिंह, राजेश रविदास, मनोरंजन रविदास, गणेश रविदास, राकेश लोहार, रोहित, पिंटू,अनिकेत यादव, कार्तिक रविदास, सुबोध रविदास, गौतम रविदास, भोला रविदास, संजय रविदास, आदि मौजूद रहें।