बगैर हेलमेट शराब के नशे में धुत मोटरसाइकिल सवार गिरकर घायल
जमशेदपुर : भुईयाडीह स्लैग रोड गोलचक्कर के समीप गुरुवार रात करीब 10 बजे एकमोटरसाइकिल सवार व्यक्ति अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गया जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें आयी । मौके पर मौजूद अधिवक्ता विवेक सिंह एवं उनके भाई राहुल सिंह द्वारा निकटतम थाने को फोन कर बुलाया गया और पुलिस द्वारा घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अपने पीसीआर वैन से एमजीएम अस्पताल ले जाया गया ।
मिली जानकारी के अनुसार घायल व्यक्ति ने शराब पी रखी थी और हेलमेट भी नहीं पहन रखा था जिस कारण उसे गंभीर चोटें लगी । स्थानीय लोगों के द्वारा व्यक्ति की पहचान भुईयाडीह ग्वाला बस्ती निवासी झमुरे के रूप में की गई । फिलहाल व्यक्ति का इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है ।