क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 22 अप्रैल से., शहर के बाहर की टीमें भी दिखाएंगे अपना रोमांच
जमशेदपुर के सीतारामडेरा में राजू मेमोरियल फ्लड लाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है जो कि आगामी 22 अप्रैल से 24 अप्रैल तक खेली जाएगी । ज्ञात हो कि इसका आयोजन सीतारामडेरा बॉयज क्लब द्वारा सन 1997 से हर साल किया जा रहा है और इसमें बहुत सारी टीमें भाग लेकर अपना प्रतिभा दिखाती है । क्लब के अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि इस टूर्नामेंट में लगभग 70 टीमें भाग लेंगी और टूर्नामेंट के विजेता तथा उपविजेता टीम को नगद राशि के साथ साथ ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा । इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से संतोष कुमार, बादल मींज, अरविंद कुमार, राणा सान्डिल, अनीश प्रसाद, राजन शर्मा, जितेन्द्र शर्मा, नितेश पासवान, राजू राय, राहुल शर्मा, लोकेश शर्मा, साहिल भुइयां, एवं क्लब के अन्य सदस्य उपस्थित थे ।
इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाली टीमें फोन नंबर 7488376210/ 6204503725/ 9304976542 पर संपर्क करके जानकारी ले सकते हैं।