जमशेदपुर: ट्रैफिक पुलिस द्वारा सड़क जाम के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
जमशेदपुर एसडीओ के आदेशानुसार, सोनाराम सोरेन सर्जेंट मेजर ट्रैफिक के नेतृत्व में मानगो बस स्टैंड के बाहर से लेकर मानगो चौक तक सड़क किनारे नो पार्किंग एरिया में खड़ी बस एवं गाड़ियों पर जुर्माना लगाया गया । ज्ञात हो कि आए दिन मानगो से लेकर साकची तक आम जनता को सड़क जाम का सामना करना पड़ता है जिसके कारण कुछ
लोग जो इमरजेंसी में रहते हैं या फिर कोई मरीज जो एंबुलेंस में होते हैं उन्हें अत्यधिक परेशानी होती है और आए दिन कुछ मरीज एंबुलेंस में सड़क जाम के कारण समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पाते हैं और रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं ।
मिली जानकारी के अनुसार सड़क जाम की समस्या से निजात पाने के लिए सर्जेंट मेजर ट्रैफिक सोनाराम सोरेन के द्वारा अपने उच्च पदाधिकारियों से मानगो बस स्टैंड चौक पर एवं मानगो चौक पर ट्रैफिक सिग नल लाइट का मांग किया गया है ताकि गाड़ियां निश्चित समय अंतराल पर आगे बढ़ती रहे और जाम की समस्या को
खत्म किया जा सके