राशन की कालाबाजारी करने वाले डीलरों की अब खैर नहीं
जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव ने राशन उपभोक्ताओं से निवेदन किया है कि यदि किसी भी जन वितरण प्रणाली दुकान से संबंधित कोई शिकायत हो जैसे कि राशन कम देना, अनाज की गुणवत्ता में कमी होना, कई बार अंगूठे का निशान ले लेना, स्टॉक कम लाना, नियमित रूप से दुकान नहीं खोलना या बंद पाया जाना, राशन उपभोक्ताओं के साथ दुर्व्यवहार की शिकायत, पीडीएस संचालक द्वारा अपने पास किसी लाभुक का राशन कार्ड रख लेना, या राशन की कालाबाजारी की आशंका है तो तत्काल इसकी शिकायत प्रशासन को कर सकते हैं ताकि उस पीडीएस दुकान की जांच की जाए तथा जांच के उपरांत शिकायत सही पाए जाने पर कार्रवाई की जाए । इसके साथ ही उपायुक्त महोदया ने कहा की इसकी शिकायत अपने जिला आपूर्ति पदाधिकारी या प्रखंड विकास पदाधिकारी के पास भी दर्ज करा सकते हैं । जानकारी के अनुसार उपायुक्त महोदया के नेतृत्व में जिले के सभी प्रखंड के जन वितरण प्रणाली की दुकानों का निरीक्षण किया जा रहा है ।