बीएड की प्रवेश-परीक्षा के लिए आज से शुरू होगा ऑनलाइन आवेदन
जमशेदपुर : राज्य के सभी 136 कॉलेजों में नामांकन के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए 15 फरवरी से ऑनलाइन आवेदन लिए जाएँगे । इस संबंध में राज्य उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग ने अधिसूचना जारी करते हुए कहा है कि झारखंड राज्य स्थित बी एड ,एम एड ,बी पी एड ,एम पी एड के पाठयक्रमों के शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए प्रवेश परीक्षा के लिए 15 फरवरी से लेकर 15 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे । झारखंड राज्य के कॉलेजों से उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए 85 % सीटें आरक्षित होंगी जबकि 15% सीटें खुली होंगी ।
- आवेदन प्रक्रिया :
आवेदक पार्षद की अधिकृत वेबसाइट jceceb.jharkhand.gov.in के होम पेज पर ऑनलाइन फॉर्म कंबाइन एंटरेंस कॉम्पिटेटिव एग्जामिनेशन 2024 बटन पर क्लिक कर दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करते हुए भर सकते हैं । ऑनलाइन आवेदन करते समय वांछित विवरण दर्ज का रजिस्ट्रेशन करना होगा तथा स्कैन किया हुआ पासपोर्ट साइज का अपना रंगीन पासपोर्ट फोटोग्राफ जिसमें चेहरे के साथ-साथ दोनों कान स्पष्ट दिखाई रूप से दिखाई देना चाहिए तथा संपादित नहीं होना चाहिए ,हस्ताक्षर एवं बाएं हाथ के अंगूठे का निशान अपलोड करना होगा। पीएफ अपलोड क्षेत्र में निम्न प्रमाण पत्रों को एक साथ पीडीएफ फॉर्मेट में स्कैन कर तैयार पीडीएफ फाइल अपलोड करना होगा। मैट्रिक दसवीं का अंक पत्र , स्नातक डिग्री का अंक पत्र, स्थानीय निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र प्रमाण । पत्रों का प्रारूप पार्षद के वेबसाइट के डाउनलोड कॉलम में दिया जा देखा जा सकता है । निर्धारित राशि का परीक्षा शुल्क भुगतान के उपरांत कंफर्मेशन पेज का प्रिंट आउट भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें ।
- कितना होगा आवेदन शुल्क :
सामान्य वर्ग के लिए ₹1000 पिछड़ा वर्ग के लिए 750 सौ रुपया एवं अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के साथ सभी कोटी की महिलाओं के लिए ₹500 का होगा आवेदन शुल्क ।
- प्रवेश -परीक्षा की तिथि एवं केंद्र
प्रवेश परीक्षा दिनांक 21.4.2024 को झारखंड के रांची, धनबाद ,जमशेदपुर ,बोकारो, दुमका एवं पलामू जिला मुख्यालय स्थित विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर OMR Based में आयोजित की जाएगी । प्रवेश केंद्र एवं अन्य संबंधित सूचना ऑनलाइन प्रवेश पत्र में अंकित होगी आवेदकों को पार्षद के वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड की सुविधा परीक्षा की तिथि के चार दिन पूर्व उपलब्ध कराई जाएगी।