परसुडीह बाजार में अवैध जुआ मटका के विरुद्ध पुलिस कि छापामारी,तीन गिरफ्तार
जमशेदपुर :मंगलवार को वरीय पदाधिकारी को प्राप्त सूचना के आलोक में दिए गए निर्देश के तहत पुलिस ने परसुडीह बाजार में अवैध जुआ मटका के विरुद्ध छापामारी कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जुआ मटका के संचालक ग्वाला पट्टी परसुडीह निवासी विनोद यादव फरार है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है। गिरफ्तार व्यक्तियों में मोहम्मद हुसैन पिता स्वर्गीय हैदर हुसैन पता मखदुमपुर रोड नंबर नियर कव्वाली मैदान थाना परसुडीह, धीरज शर्मा उर्फ़ चिंटू पिता सत्यदेव शर्मा, पता बागबेड़ा गराबसा,थाना बागबेड़ा,दीपक कुमार पिता लैनु राम पता गारावासा बागबेड़ा थाना बागबेड़ा, सभी जिला पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर।गिरफ्तार व्यक्तियों के पास से 10522 रूपये नगद,तीन मोबाइल,दो कैलकुलेटर ,कॉपी – कलम जैसे सामानों को पुलिस ने जप्त किया गया है।