जिला में पाये गए 8 नए लोग डेंगू पॉजिटिव, 60 अस्पताल से डिस्चार्ज
जमशेदपुर : सोमवार को जिले में सैम्पल जांच में आठ लोग डेंगू पॉजिटिव पाए गए । डेंगू पॉजिटिव लोगों में कीताडीह, बागबेड़ा, कदमा , छोटा गोविंदपुर, सोनारी, भिलाईपहाड़ी, बिष्टुपुर के डेंगू पॉजिटिव शामिल हैं। अबतक कुल 8683 सैम्पल की जांच में 1160 लोग(कोल्हान प्रमंडल) डेंगू पॉजिटिव पाए गए हैं। वर्तमान में 227 लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा, 11 आईसीयू में, 216 नॉर्मल वार्ड में भर्ती हैं। आज 60 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया ।