अपनी जयंती पर याद किए गए सत्य -अहिंसा के पुजारी ,साबरमती के संत महात्मा गांधी
जमशेदपुर : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जन्म-जयंती पर पूरे देश ने बापू को श्रद्धांजलि दी । कई राजनैतिक एवं सामाजिक संगठनों ने शहर के विभिन्न चौराहों पर स्थित बापू की प्रतिमा पर सुमन अर्पित किया । इसी क्रम में राज्य के स्वास्थ्य एवं आपदा मंत्री श्री बन्ना गुप्ता ने शौल ओढ़ाकर सफाई मित्रों का स्वागत किया । गोपाल मैदान में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित उक्त कार्यक्रम में मंत्री ने महात्मा गांधी के विचारों को याद करते हुए सभी को आत्मार्पित करने का आह्वान किया । आगे कहा की हम अपने महापुरुषों के जीवन से सीख कर ही आगे बढ़ सकते हैं और अपने जीवन को सफल बना सकते है ।