सिविल सर्जन सभागार में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम आयोजित
सिविल सर्जन, पूर्वी सिंहभूम के अध्यक्षता में उनके सभागार कक्ष में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान के ऊपर एक कार्यशाला आयोजन किया गया जिसमें जमशेदपुर के प्रमुख प्राइवेट स्कूल के प्रतिभागियों ने भाग लिए। कार्यक्रम में भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान के सभी प्रकार के गाइडलाइन के ऊपर विस्तृत चर्चा किया गया । प्रशिक्षक रिंपल झा द्वारा विभिन्न प्रकार के गाइडलाइन तथा संबंधित कानून की धाराओं से अवगत कराते हुए कैसे अपने संस्थान को तंबाकू जनित पदार्थों से दूर रखा जाए इसके बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया । दूसरे प्रशिक्षक डॉ मोहम्मद असद द्वारा तंबाकू कैसे समाज को एवं एवं वातावरण को दूषित कर रहा है इससे संबंधित जानकारी साझा किया गया । मौसुमी चटर्जी द्वारा राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के ऊपर चर्चा की, वहीं कुंदन कुमार ने कैसे बच्चों को तंबाकू से दूर रखा जाए इससे विभिन्न प्रकार के टिप्स प्रदान किए ।