झारखंड विधानसभा की आश्वासन समिति के सभापति ने पदाधिकारियों संग की बैठक
जमशेदपुर: परिसदन सभागार में झारखंड विधानसभा की आश्वासन समिति के सभापति दीपक बिरुवा एवं सदस्य बैधनाथ राम ने पदाधिकारियों के साथ बैठक किया। उप विकास आयुक्त मनीष कुमार, वन प्रमंडल पदाधिकारी ममता प्रियदर्शी, निदेशक डीआरडीए सौरभ सिन्हा, निदेशक एनईपी ज्योत्सना सिंह, अपर उपायुक्त जयदीप तिग्गा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी राजीव रंजन समेत जिला के अन्य वरीय व विभागीय पदाधिकारी बैठक में मौजूद रहे। बैठक में झारखंड विधानसभा में सरकार की ओर से विभिन्न विभागों के 63 मामलों में दिये गए आश्वासन की रिपोर्ट समिति के समक्ष प्रस्तुत की गई। 10 मामलों पर समिति ने विस्तृत समीक्षा की तथा अन्य सम्बंधित विभागों से रिपोर्ट मांगा गया। प्रेस प्रतिनिधियों से बातचीत में सभापति ने कहा कि स्वर्णरेखा नदी में प्रदूषण के मामले, बागबेड़ा स्थित एक निजी कम्पनी द्वारा प्रदूषण नियंत्रण को लेकर की गई कार्रवाई, जुस्को द्वारा पेय जलापूर्ति आदि के मामलों में विस्तृत समीक्षा समिति ने की तथा उक्त को लेकर विधानसभा में दिए गए आश्वासन के विरुद्ध कृत कार्रवाई से समिति अवगत हुई। साथ ही सभापति ने कहा कि आश्वासन समिति विधानसभा में सरकार की ओर से दिए गए वक्तव्यों का एक प्रकार से ऑडिट करती है जिसमें दिए गए आश्वासन के प्रगति की समीक्षा जिले के वरीय पदाधिकारी एवं विभागीय पदाधिकारी के साथ भौतिक रूप से किया जाता है। इस मौके पर एसओ जेएनएसी संजय कुमार, एसओआर दीपू कुमार, डीसीएलआर रविन्द्र गागराई, जिला योजना पदाधिकारी अरुण द्विवेदी, जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला बरेलिया, जिला पंचायती राज पदाधिकारी डॉ रजनीकांत मिश्रा समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।