स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कुल 374 वृद्धा और विधवा लोगों के बीच किया प्रमाण पत्र का वितरण
जमशेदपुर: शनिवार को पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के कुल 374 वृद्धा और विधवा लोगों के बीच स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने अपने कदमा स्थित कार्यालय से प्रमाण पत्र वितरण किया. इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि किसी भी माँ, बहन, बुजुर्ग को विधवा या वृद्धा पेंशन चालू करवाने के लिए सरकारी कार्यालय में जाकर हाथ फैलाने की जरूरत नहीं है, उनका बेटा बन्ना गुप्ता अभी मौजूद है और वो इस कार्य को करवाएगा. साथ ही कहा मैंने अपने सभी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया है कि क्षेत्र में घूम-घूम कर वैसे लोगों को चिन्हित कर इसका अधिक से अधिक लाभ पहुंचाएं. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से संजय तिवारी, मनोज झा, संजीव झा, बबुआ झा, राकेश जयसवाल, सुमित झा, बबन शुक्ला, इरशाद हैदर, जितेंद्र सिंह, तुला दा, कैलाश रजक, राजकुमार दास, देवाशीष डे उर्फ छोटू, रवि दुबे, राजेश गोराई, जयप्रकाश साहू, बच्चु दा, धनु महतो, माजिदअख्तर, राजेश रजक, राजू दास, आर डी राय, सुमित ठाकुर, सुमित सोनकर, बाबू, जाफर , विकी आदि कार्यकर्त्ता गण उपस्थित थे.