ह्यूम पाइप से 23 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ पति-पत्नी को किया गया गिरफ्तार
जमशेदपुर: सीतारामडेरा थाना अंतर्गत ह्यूम पाइप इंदिरा नगर में गुरुवार 6 जुलाई शाम 4 बजे करीब एक महिला एवं एक पुरुष द्वारा ब्राउन शुगर की बिक्री करने की पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी । इस संबंध में वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देशानुसार विशेष छापामारी टीम गठित कर ह्यूम पाइप इंदिरा नगर में विधिवत छापामारी किया गया । छापेमारी के दौरान इंदिरा नगर निवासी बादशाह भुइयां एवं रूबी भुइयां नामक लोगों के पास से कुल 23 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है । दोनों अभियुक्त पति-पत्नी है । मिली जानकारी के अनुसार 20 वर्षीय बादशाह भुईयां के पास से 13 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद हुई है जिसका पुराना अपराधिक इतिहास रहा है जो कि सीतारामडेरा थाना कांड संख्या 89/2023 के अंतर्गत एनडीपीएस एक्ट के तहत तथा एमजीएम थाना कांड संख्या 53/2021 के अंतर्गत 395/412/467/471/120 ‘बी’ एक्ट के तहत मामला दर्ज है, जबकि 19 वर्षीय रूबी भुइयां के पास से 10 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद की गई है । दोनों पति-पत्नी ह्यूम पाइप इंदिरानगर थाना सीतारामडेरा के निवासी हैं । छापेमारी दल में मुख्य रूप से अनिमेष कुमार गुप्ता पुलिस उपाधीक्षक सीसीआर, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी भूषण कुमार, ओम प्रकाश राय, अभिनंदन कुमार, विश्वनाथ कुमार राणा, मंजू कुमारी कैथा, प्रतिमा कुजुर तथा आरक्षी चालक मंगल टूडू इत्यादि शामिल थे ।