एमजीएम हॉस्पिटल में मरीजों के इलाज की सुगमता तथा व्यवस्था में सुधार को लेकर हुई बैठक
उपायुक्त विजया जाधव द्वारा एमजीएम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में मरीजों के इलाज की सुगमता तथा व्यवस्था में आवश्यक सुधार को लेकर एमजीएम अधीक्षक, उपाधीक्षक, विभिन्न विभागों के एचओडी के साथ बैठक किया गया। बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन भी मौजूद रहे। पूरे कोल्हान प्रमंडल के लोगों की निर्भरता एमजीएम पर होती है ऐसे में चिकित्सीय व्यवस्था को सुदृढ़ रखने को लेकर उपायुक्त ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। दवाओं की उपलब्धता, अस्पताल में चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति, सिटी स्कैन मशीन एवं एबीजी जांच मशीन का क्रय, अस्पताल में रिक्त पदों को भरने के सम्बंध में अधतन स्थिति एवम प्रस्ताव पर विमर्श किया गया। इस मौके पर उपायुक्त ने कहा कि एमजीएम में आधारभूत संरचना निर्माण या अन्य चिकित्सीय सुविधाओं को लेकर उचित कदम उठाए गए हैं, व्यवस्था में काफी सुधार भी देखने को मिल रहा है, जरूरत है इसे और बेहतर किया जाए। मरीजों के लिए पर्याप्त संख्या में बेड की उपलब्धता, इमरजेंसी वार्ड में अनावश्यक भीड़ नहीं हो, वार्ड में शिफ्ट किये जाने वाले मरीजों को जांच के उपरांत इमरजेंसी से वार्ड में भेजने, चिकित्सकों तथा अन्य कर्मियों को ड्रेस कोड का अनुपालन का निर्देश दिया गया।