जमशेदपुर: एमपी में हुए पेशाब कांड से कांग्रेसियों में आक्रोश, फूंका सीएम शिवराज का पुतला
मध्यप्रदेश में एक आदिवासी युवक के साथ हुए पेशाब कांड से देश के विभिन्न राज्यों में कांग्रेसियों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है । उनका कहना है कि भाजपा नेता की इस शर्मनाक करतूत ने पूरे देश के आदिवासी समाज को अपमानित किया है । साथ ही कहा कि जहां एक तरफ भारतीय जनता पार्टी आदिवासियों पर प्रेम का दिखावा करती है वहीं दूसरी तरफ उन पर पेशाब करने जैसी शर्मनाक हरकत करती है । इस घटना के आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए । इसी मामले को लेकर आज कदमा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला दहन किया गया । इस विरोध प्रदर्शन एवं पुतला दहन के कार्यक्रम में मुख्य रूप से संजय तिवारी (कांग्रेस कार्यालय प्रभारी कदमा), कवि चंद्र रजक , संजय तिवारी , मुन्ना राम , कैलाश रजक , गोपाल रजक ,अमित प्रसाद, राजू दास ,राकेश जयसवाल , बेंजी पाल, राजकुमार दास, सावन मुखी, अरुण रजक ,अरुण चौधरी, बुद्धदेव करवा, लखींद्र करवा, मनोज करवा, सेंटी रजक, अशोक पासवान , राजेश रजक, राजेश गोराई, तथा काफी संख्या में समाज की महिलाएं आदि शामिल हुए ।
इस मौके पर कांग्रेस नेता संजय तिवारी ने क्या कहा देखें वीडियो..