अपने हक के लिए अंग्रेजो से लड़ने वाले अमर शहीदों को नमन- विवेक सिंह

जमशेदपुर : आज 168वें हुल दिवस के अवसर पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष सह अधिवक्ता विवेक सिंह के नेतृत्व में भुईयांडीह स्थित वीर शहीद सिद्धु-कान्हु के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा आज से ठीक 168 साल पहले 30 जून 1855 को साहिबगंज के भोगानाडीह मे 30 हजार संथाल आदिवासियों ने अपने हक की लड़ाई अंग्रेजों के खिलाफ छेड़ी थी । साथ ही साथ अमर शहीदों चांद -भैरव और फूलों-झानो सहित सभी वीरों ने मिलकर अन्याय एवं शोषण के खिलाफ आंदोलन का बिगुल बजाया था । आज के युग में भी उन अमर शहीदों की तरह ही सभी नागरिकों को अन्याय और शोषण के खिलाफ आवाज उठाने की आवश्यकता है । इस अवसर पर मुख्य रूप से अधिवक्ता राहुल सिंह, दिपक मजुमदार, चन्दन सिंह, शेखर निगम, अमित मसी, संजय डेनियल, शिव पाडेंय, शुभम कुमार, सत्यपकाश, सत्यम ओझा, उमेश शर्मा, उपेंद्र, आदि सदस्यगण मौजूद थे।