इंटर प्रभागों के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों ने मंत्री बन्ना गुप्ता को सौंपा ज्ञापन
झारखंड राज्य के डिग्री कॉलेजों के इंटर प्रभागों में कार्यरत शिक्षक कर्मचारियों ने झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को अपने विभिन्न मांगो को लेकर एक ज्ञापन सौंपा । उनका कहना था कि शिक्षक कर्मचारियों के सेवा में नियमितीकरण एवं वैकल्पिक व्यवस्था होने तक इंटर कॉलेजों में नामांकन, अध्यापन और शिक्षक कर्मचारियों की सेवा जारी रखी जाए ।
ज्ञापन में विभिन्न मांगे शामिल है-
1 झारखंड राज्य के डिग्री कॉलेजों के इंटर प्रभागों में लगभग 2 दशकों से कार्यरत शिक्षक- शिक्षकेतर कर्मचारी नई शिक्षा नीति 2020 लागू किए जाने से संभावित बेरोजगारी के भवर में पड़ गए हैं जिससे हमारी सेवा समायोजन और इससे जुड़े सेवा हितों की रक्षा के तत्काल उपाय किए जाएं ।
2 ज्ञात हो कि हमलोगों ने डिग्री कॉलेजों के इंटर प्रभागों के अत्यंत कठिन काल में अल्प वेतन पर भी हम राज्य के शिक्षक- छात्र, अभिभावक तथा संबंधित जन समुदाय की प्रभुत सेवा करते आ रहे हैं ।
3 मैट्रिक सीबीएसई, आईसीएसई एवं जैक के परीक्षा फल प्रकाशन के बाद नए छात्रों का इंटर प्रभाग में नामांकन की अनिवार्यता समय की मांग है, क्षेत्र की आवश्यकता है और राज्य के व्यापक शैक्षणिक हित का गंभीर मामला है ।
4 शिक्षकों- कर्मचारियों की आजीविका के समायोजन की वैकल्पिक व्यवस्था किए जाने तक अध्यापन तथा व्यवस्था संचालन हेतु सेवा को जारी रखा जाए ।
5 नई शिक्षा नीति 2020 के लागू किए जाने पर नौवीं कक्षा में ही छात्रों का पंजीयन होगा, मैट्रिक हट जाएगा और स्कूल से ही छात्र सीधे प्लस-टू कर निकलेंगे और डिग्री में उनका नामांकन हो सकेगा । अभी के इंटर शिक्षा और इंटर प्रभाग समाप्त हो जाएंगे ।
6 इस स्थिति में अभी कार्यरत इंटर के शिक्षक और शिक्षकेतर- कर्मचारी बेरोजगार हो जाएंगे । उन्हें भयानक जीवन स्थिति का सामना करना पड़ेगा, रोजी-रोटी से वंचित उनका परिवार अत्यंत संकटग्रस्त हो जाएगा तथा बाल-बच्चों का पालन-पोषण, शिक्षण सब खत्म हो जाएगा ।
7 हमारी अधिक उम्र होने के कारण अन्यत्र नौकरी भी नहीं मिल पाएगी । हमारी सेवा का उपयुक्त प्लस-टू स्कूलों में समायोजन किया जाए तथा हमारी सेवा हितों की रक्षा की जाए और हमें प्लस-टू स्कूलों के समकक्ष सेवकों के बराबर रखा जाए ।
साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे नियमितीकरण सेवा समायोजन से ना केवल हम शिक्षक और शिक्षकेतर-कर्मचारी के परिवार का कल्याण होगा अपितु माननीय मंत्री और राज्य सरकार का भी यशोवर्धन होगा, आपकी और सरकार की कीर्ति चिरकाल तक जनमानस में स्थित रहेगी ।