पूर्वी सिंहभूम नेट बॉल एसोसिएशन की नई समिति का गठन , पूर्व खिलाड़ी अनिल कुमार चौबे बने अध्यक्ष
जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला नेटबॉल एसोसिएशन के तत्वाधान में झारखंड नेटबॉल संघ द्वारा प्रतिनियुक्त चुनाव पर्यवेक्षक प्रमोद कुमार ठाकुर के कुशल देखरेख में आज 11 जून रविवार को पूर्वाहन 11 बजे जमशेदपुर के साकची आमबागान स्थित जिला मुख्यालय स्काउट के सभागृह में पूर्वी सिंहभूम नेट बॉल एसोसिएशन के नए समिति का गठन हेतु विधिवत चुनाव संपन्न हुआ। जिसमें चुनाव पर्यवेक्षक की मौजूदगी में सर्वसम्मति से पूर्वी सिंहभूम जिला नेटबॉल एसोसिएशन के निर्वाचित पदाधिकारियों , अधिकारियों, कार्यकारिणी समिति के सदस्यों के नामों की घोषणा किया जो. अध्यक्ष – पूर्व खिलाड़ी समाजसेवी सह व्यवसायी – अनिल कुमार चौबे,उपाध्यक्ष – पूर्व जिला खेल संयोजक सह खेल शिक्षक श्याम कुमार शर्मा ,सचिव – राजेश कुमार ठाकुर ,कोषाध्यक्ष – रूद्र प्रताप सिंह,सहायक सचिव – मणि भूषण कुमार। इसके अलावा एसोसिएशन के कार्यकारिणी सदस्य के रूप में-नरेश कुमार,डब्ल्यू रहमान,राज कुमार सिंह,रेखा रानी प्रमाणिक,एम अरशद,शंभू मुखी को निर्वाचित घोषित किया गया
मौके पर झारखंड नेटबॉल एसोसिएशन के पदाधिकारी सह चुनाव पर्यवेक्षक प्रमोद कुमार ठाकुर ने खेल की उपयोगिता, विशेषता, राष्ट्रीय , राज्य और जिला स्तरीय पर संघ के क्रियाकलापों, नियमावली की विधिवत जानकारी से अवगत कराया। इसके साथ ही खेल की बारीकियों , नियमों , की जानकारी डॉक्यूमेंट्री फिल्म के माध्यम से अवगत कराया। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया पूर्वी सिंहभूम जिला नेटबॉल संघ के सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों अधिकारियों और कार्यकारिणी के सदस्यों को निर्वाचन के उपरांत बधाई दिया एवं बेहतर टीम वर्क के लिए अपनी शुभकामना दिया। उन्होंने विश्वास किया आने वाले राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पूर्वी सिंहभूम जिला नेटबॉल की बेहतर टीम भाग लेगी। जो राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए झारखंड की बेहतरीन टीम बनाने में योगदान करें। बैठक का संचालन श्याम कुमार शर्मा जबकि धन्यवाद ज्ञापन सचिव राजेश ठाकुर ने दिया। नवनिर्वाचित पूर्वी सिंहभूम जिला नेटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल कुमार चौबे ने इस खेल को आगे बढ़ाने में एवं पूर्वी सिंहभूम जिला नेट बॉल एसोसिएशन और खिलाड़ियों की तरक्की में हमेशा सहयोग देने का वचन दिया एवं सब को बधाई दिया। मौके पर काफी संख्या में खेल प्रेमी और खिलाड़ी मौजूद रहे।