पूर्वी सिंहभूम जिले के ग्रामीणों को मिलेंगे रोजगार के अवसर
जमशेदपुर : क्लस्टर डेवलपमेंट प्रोग्राम फॉर बेम्बू आर्टिसंस द्वारा कार्यान्वयन हेतु जिला प्रशासन पूर्वी सिंहभूम एवं M/s शिविका शिल्पकला सहकारी सहयोग समिति राँची के बीच आज 8 जून 2023 को एकरारनामा किया गया। इस परियोजना के कार्यान्वयन से पूर्वी सिंहभूम जिले के सभी 4 प्रखण्ड पटमदा, धालभूमगढ़, चाकुलिया एवं बहरागोड़ा के ईच्छुक ग्रामीणों को बांस कारीगर का प्रशिक्षण प्रदान कर कौशल विकास किया जायेगा जिससे रोजगार के अवसर सृजित होंगे ।