आंध्र भक्त श्री राम मंदिर में चल रहे ब्रह्मोत्सवम का आज आठवें दिन की पूजा सम्पन्न
जमशेदपुर : आंध्र भक्त श्री राम मंदिर में चल रहे ब्रह्मोत्सवम के आठवें दिन आज सुबह पंडित कोंडामचारुलु, पंडित केशवचारुलु, पंडित शेषाद्रि द्वारा नित्यकटला पूजा किया गया । इसके ऊपरांत भगवान बालाजी को मंदिर परिसर में पालकी में घुमाया गया एवं दूध दही मधु फलो के रस, केसर युक्त जल से अभिषेकम किया गया एवं शाम में भक्तो के दर्शन देने के लिये भगवान बालाजी अश्व वाहन पर विराजमान होकर नादेश्वरम के वाद्ययंत्रों के साथ नगर भृमण में बिस्टुपुर मेन रोड होते हुए जुस्को ऑफिस से साकची गोल चक्कर, गोलमुरी, निलडीह, तार कम्पनी होते हुए लेबर ब्यूरो से टेल्को गणेश मंदिर लाया गया जहाँ भक्तो ने जोरदार अतिशबाजी कर ‘गोविंदा-गोविंदा’ के जयकारे के साथ भव्य स्वागत किया गया । भक्तो ने पुष्प अर्पित कर पूजा अर्चना की एवं भगवान बालाजी का दर्शन पाकर भक्त भाव-विभोर हुए। इसके बाद जमशेदपुर के मुख्य सड़क गोलमुरी, साकची होते हुए अश्व वाहन को वापस मंदिर लाया गया जहां पूजा अर्चना कर प्रसाद का वितरण किया गया । मिली जानकारी के अनुसार आगामी 10 जून को आयोजित बालाजी कल्याण महोत्सवम की जोरदार तैयारी मंदिर कमिटी द्वारा की जा रही है। कल्याणम के आयोजन के लिये तिरुपति से पंडित आ रहे है । तिरुपति की विधि विधान से ही यहाँ भी कल्याणम आयोजन की तैयारी की जा रही है । कल्याणम में पहली बार उपस्थित सभी 5000 भक्तो के लिये तिरुपति लड्डू वितरण की तैयारी की जा रही है । गोत्र के साथ पूजा के लिये सूचीबद्ध भक्तो को बड़े 4एवं 6 लड्डू के साथ भगवान बालाजी की ब्रास की मूर्ति दी जा रही है साथ मे बालाजी की ब्रास की मूर्ति, 4 से 6 लड्डू, ब्लाउज पीस एवं हल्दी कुमकुम प्रसाद प्रदान की जा रही है।