पीएम आवास के लिए जमशेदपुर अक्षेस लगा रही आवास मेला
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) घटक-3 के अन्तर्गत बिरसानगर में बन रहे किफायती आवास परियोजना G+8 संरचना के अनुरूप 32 ब्लॉक में कुल 9592 आवासों का निर्माण किया जाना है, जिसमे अबतक कुल 7372 आवास का निर्माण कार्य प्रारंभ किया जा चुका है, जिसके प्रथम चरण मे 3836 लाभुकों, दूसरे चरण में 834 लाभुकों तथा तीसरे चरण मे 696 लाभुकों का आवास आवंटन उपायुक्त, पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर की अद्यक्षता मे किया जा चुका है। वर्तमान में यदि कोई आवेदक अब तक आवास हेतु आवेदन जमा नहीं कर सके है ऐसे लोगो के लिए एक बार फिर से आवेदन करने की अनुमति प्रदान की गई है। इच्छुक आवेदक आगामी 15 जून को बिरसानगर आवासीय परिसर मे लगने वाले आवास मेला मे आवास का फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं ।
आवेदन करने हेतु निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता है:
- जो लोग 17 जून 2015 के पूर्व से जमशेदपुर अ०क्षे०स० के निवासी हो, प्रमाणपत्र में वोटर आईडी कार्ड, बैंक खाता, आय प्रमाणपत्र तीन लाख या तीन लाख से कम।
- परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड की प्रति ।
- संबंधित बैंक में 5000 रूपये का भुगतान कर पंजीकरण करा ले ।
- पंजीकरण पुस्तिका मे स्पष्ट उल्लेख करे की आवेदक बिरसानगर परियोजना मे आवास लेने को इक्षुक है ।