1356 रिक्तियों के विरूद्ध एक दिवसीय मिनी रोजगार मेला का आयोजन, 74 चयनित, 731 उम्मीदवार किए गए शॉर्टलिस्ट
—————————–
जमशेदपुर : अवर प्रादेशिक नियोजनालय, गोलमुरी, जमशेदपुर के कार्यालय परिसर में मंगलवर को जिले के विभिन्न नियोजकों से प्राप्त कुल 1356 रिक्तियों के विरूद्ध एक दिवसीय मिनी रोजगार मेला का आयोजन किया गया । टाटा मोटर्स लिमिटेड , टेल्को के लिए ग्रेजुएट अप्प्रेंतिसशिप , डिप्लोमा अप्प्रेंतिसशिप-एन ए टी एस अंर्तगत कनीशियन तथा एन ए टी एस अंर्तगत आई आई टी अप्प्रेंतिसशिप के कुल 500 रिक्तियाँ, युवा शक्ति फाउंडेशन जमशेदपुर , के लिए एन ए टी एस एवं बी ओ पि टी के लिए कुल 70 पद, टैलेंट नेक्सा सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड जमशेदपुर के लिए वल्डर ,फिटर ,ड्रेसर के कुल 100 पदों, स्ट्रीम डिजिटल सेव्र्विसस मानगो जमशेदपुर के लिए टेली सेल्स एसोसिएट्स हेतु कुल 100 पद एवं टी के कंस्ट्रक्शन परसुडीह जमशेदपुर हेतु अलग-अलग कुल 466 पदों के रिक्तियों के लिए किया गया। योग्तया 8वीं पास से लेकर इन्टरपास, स्नातक, आई0टी0आई0, डिल्पोमा, बी0टेक तक था । उक्त मिनी रोजगार मेला में लगभग 1200 अभ्यार्थियों के द्वारा भाग लिया गया। नियोजकों के द्वारा निम्नांकित रूप से शॉर्टलिस्ट एवं चयनित किया गया । श्री बम बैजु, नियोजन पदाधिकारी, सुश्री प्रियंका भारती, नियोजन पदाधिकारी तथा कार्यालय के कर्मियों के देख-रेख में मिनी रोजगार मेला का सफल संचालन किया गया।
नियोजक का नाम/ चयनित उम्मीदवारों की संख्या/शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों की संख्या
1. टाटा मोर्टस लिमिटेड, टेल्को, जमशेदपुर/ शून्य/ 72
2. युवा शक्ति फाउन्डेशन, जमशेदपुर /39/ 76
3. टी.के कन्सट्रक्शन, परसुडीह, जमशेदपुर/ शून्य/ 405
4. टेलेन्ट नेक्सा सर्विसेज प्राईवेट लिमिटेड, जमशेदपुर/ 35/ 70
5. स्टीलनेट लॉजिस्टिक, टेल्को, जमशेदपुर/ शून्य/ 68
6. स्ट्रीम डिजिटल सर्विसेज, मानगो, जमषेदपुर / शून्य/ 40