स्कूटी चोरी में दो को भेजा जेल
जमशेदपुर : बिरसानगर थाना अंतर्गत ज़ोन 1बी दासपाड़ा के पास से शुक्रवार की रात करीब 8 बजे पुलिस ने गश्ती के दौरान दो युवकों को चोरी की एक सफ़ेद स्कूटी(जेएच 05बीए 6069) के साथ पकड़ा । शुक्रकार की रात जब बिरसानगर पुलिस गश्ती पर थी तब उन्होने दो युवकों को एक सफ़ेद स्कूटी को धक्का देकर पैदल ले जाते देखा । जब पुलिस ने उन्हे रुकने को कहा तो युवक भागने लगें । इससे पुलिस को शक हुई और युवकों को खदेड़ कर पकड़ा । थाना लाने के बाद पूछताछ के बाद पता चला की स्कूटी उनकी नहीं है , चोरी की है । दोनों युवक बिरसानगर के ही रहने वाले हैं । दोनों ने अपना नाम रोहित करूवा और अजय मुखी बताया है । इनके खिलाफ पूर्व में भी आपराधिक मामले अलग-अलग थानों में दर्ज है । दोनों युवकों को पूछताछ के बाद शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है ।