खरकई और स्वर्णरेखा नदी को प्रदूषण मुक्त करने को लेकर विश्व पर्यावरण दिवस पर स्वर्णरेखा तट पर होगा एक सांकेतिक धरना
जमशेदपुर : विधायक सरयू राय खरकई और स्वर्णरेखा नदी को प्रदूषण मुक्त करने के लिए 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस पर एक सांकेतिक धरने में आम नागरिकों को शामिल होने को लेकर अनुरोध किया है । गौरतलब है की इसे लेकर समाज के प्रतिष्ठित लोगों के साथ 28 मई 2 को बिष्टुपुर स्थित परमहंस लक्ष्मीनाथ गोस्वामी मंदिर परिसर में श्री राय द्वारा एक परिचर्चा का आयोजन किया था। परिचर्चा के दौरान निर्णय हुआ था कि दिनांक 5 जून को स्वर्णरेखा नदी के किनारे स्थित गाँधी घाट में खरकई और स्वर्णरेखा नदी को प्रदूषण मुक्त करने को लेकर एक सांकेतिक धरना/विरोध का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के संयोजक मुकुल मिश्रा ने जानकारी दी है कि यह सांकेतिक धरना 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के दिन प्रातः 9.30 बजे से मानगो गाँधी घाट में किया जाएगा। इसके लिए विभिन्न सामाजिक संगठनों, संस्थाओं, पर्यावरणविदों और पर्यावरण पर रुचि रखने वाले व्यक्तियों को विधायक श्री राय ने आमंत्रण पत्र भेजा है।