दो दिवसीय आदिवासी युवा महोत्सव 2023 का आयोजन 3 और 4 जून को ,पद्मम श्री डॉ जानुम सिंह सोय होंगे मुख्य अतिथि
जमशेदपुर : गुरुवार को गोलमुरी स्थित आदिवासी हो समाज भवन में आगामी द 3 और 4 जून को बिरसा मुंडा टाउन हाल में होने वाले आदिवासी युवा महोत्सव को लेकर एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी गई कि आदिवासी युवा महोत्सव 2023 में भारत के विभिन्न राज्यों से हो आदिवासी समुदाय के प्रतिनिधिगण भाग लेने शहर आ रहे हैं । इस महोत्सव के मुख्य अतिथि के रुप में माननीय पद्मम श्री डा जानुम सिंह सोय के साथ ही विशिष्ट अतिथि के रुप में समाज के अन्य गणमान्य सदस्यों का शहर में आगमन हो रहा है । कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज के युवाओं को अपनी संस्कृति एवं परंपरा को संजोए रखने हेतु प्रेरित किया जाएगा । साथ ही समाज के बीच उत्पन विभिन्न समस्या के बारे में चर्चा परिचर्चा किया जाएगा .। इसके आलावा इस दो दिवसीय कार्यक्रम में बिभिन प्रकार की पारंपरिक खेल एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा । बिभिन क्षेत्रों में विशिष्ट कार्यों के लिए लोगों को सम्मानित किया जाएगा एवं आदिवासी हो समाज युवा महासभा पूर्वी सिंहभूम जिला समिति अपना वार्षिक रिपोर्ट भी इस कार्यक्रम के दौरान प्रस्तुत करेगा । इसके आलावा पारापरिक रंगारंग कार्यक्रम में किया जाएगा ।
इस संवाददाता सम्मेलन में गोमेय सुंडी (अध्यक्ष),रवि सवैया (उपाध्यक्ष),उपेंद्र बनरा ,प्रेम समद,आशा पूर्ति,संगीता समद ,मनोज मेलगांडी(विधि सचिव),मंगल डोंगो, बिजय बारी,लालमोहन जमुडा,मेंजो सवैया ,राहुल हो, डेविड सिंह बनरा ,शबनम बारी,अनिल गहराई,अनिल बोदरा ,नरसिंह बिरुली ,अमित हेंब्रम,सुशील सवैया,बाबूलाल गोइपाई ,बिरसिंह गुइया ,बीरसिंह बनरा, निलु सवियां लाडू देवगम , राजेश कांडयांग पुरन हेम्ब्रोम , सोमा तिरिया एवं अन्य उपस्थित हुए ।