आंध्र भक्त श्रीराम मंदिर में ब्रह्मोत्सवम के तीसरे दिन भगवान बालाजी हँस वाहन पर निकले नगर भ्रमण को ,दर्शन पाकर भक्त हुए अभिभूत

जमशेदपुर : गुरुवार को बिष्टुपुर स्थित आंध्र भक्त श्रीराम मंदिर से 53 वें बालाजी वेंकटेश्वर ब्रह्मोत्सवम महोत्सव का भव्य आयोजन हुआ । श्रीराम मंदिरम बिस्टुपुर में चल रहे श्री वेंकेटेश्वर बालाजी के ब्रह्मोत्सव का तीसरे दिन सुबह पंडित कोंडमाचारुलु, पंडित केशवाचारी, पंडित शेषाद्रि द्वारा नित्यकटला पूजा की गई इसके उपरांत भगवान बालाजी दूध दही, घी, विभिन्न फलो के रस डाब का पानी , केसर युक्त जल से अभिषेकम किया गया। वेद पंडितो ने वेद पाठ किया शाम को पूजा अर्चना कर भगवान बालाजी को हँस वाहन पर विराजमान कर नगर भ्रमण के लिये मंदिर से वाहन निकाला गया । बिस्टुपुर मेन रोड , जुस्को ऑफिस चौक से स्टेडियम होते हुए साकची गोलचक्कर भालूबासा एग्रिको सिदगोड़ा होते हुए बारीडीह साई मंदिर लाया गया। जहाँ भक्तो ने गोविंदा-गोविंदा के जोरदार जयकारे के साथ भगवान बालाजी का भव्य स्वागत किया । उसके उपरांत भक्तो ने पुष्प अर्पित कर भगवान बालाजी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त कर अभिभूत हुए। सभी भक्तो के बीच प्रसाद का वितरण किया गया । वहाँ से पुनः हँस वाहन को जमशेदपुर के मेन रोड होते हुए भगवान बालाजी को बिस्टुपुर राम मंदिर लाया गया। सारे ब्रह्मोत्सवम के आयोजन के लिये आंध्र भक्त श्री राम मंदिर कमेटी के तमाम ऑफिस बेयर्र्स एवं कमेटी सदस्य का भरपूर योगदान एवं सेवा कर रहे हैं।