सुवर्णरेखा नंदिनी की नयी कार्यकारिणी गठित, रवींद्र-नज़रुल जयंती आयोजित
जमशेदपुर : बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय साहित्य संस्था सुवर्णरेखा नंदिनी की नयी कार्यकारिणी गठित की गयी और साथ ही विश्वकवि रबीन्द्रनाथ व विद्रोही कवि काज़ी नज़रुल इस्लाम की जयंती भी आयोजित की गयी। यह आयोजन अलोक विहार घोड़ाबांधा स्थित डॉ. मीना मुखर्जी के आवास पर मासिक साहित्य चक्र एवं सभा के रूप में हुआ । रवींद्र-नजरूल पर चर्चा डॉ बैद्यनाथ त्रिपाठी ने समृद्ध भाषण दिया और कहा कि ये दोनों ही जीवन के हर पहलू पर अपनी कलम चलायी है और प्रजन्मों को समृद्ध किया है। नीता बिस्वास और सुजाता घोष, डॉ. मनोज पाठक और डॉ. मीना मुखर्जी ने भी कविता पाठ किया। इंद्राणी बोस ने उद्घाटन गीत प्रस्तुत किया। गायन में रूमा मुखर्जी, कृष्णा साहू, चंद्रा देव, सरस्वती दास शामिल थे। केंद्रीय नंदिनी की संस्थापिका सुल्ताना रिजिया के नेतृत्व में सुबर्णरेखा नंदिनी की समिति में फेरबदल किया गया। अध्यक्ष के रूप में डॉ. मीना मुखर्जी और महासचिव डॉ. मनोज पाठक को मनोनीत किया गया । सह-संपादक इंद्राणी बोस और श्रावणी मित्रा रहेंगी। कोषाध्यक्ष शिवदास मुखर्जी के साथ रितम नंदी और सुजाता घोष सहयोग करेंगे। कार्यकारी अध्यक्ष निसार आमिन और उपाध्यक्ष नीता विश्वास और शमिता रक्षित मनोनीत हुईं। आयोजन समिति के प्रमुख चंद्रा देव और उनके सहयोग में रूमा मुखर्जी, कृष्ण साहू, वर्णाली चक्रवर्ती रहेंगी।नवमनोनीत महासचिव डॉ मनोज पाठक ने संस्था के वार्षिक उत्सव को लेकर चर्चा की और सबके सहयोग से साहित्यिक गतिविधियों को बढ़ावा देने की बात कही। धन्यवाद ज्ञापन निसार आमिन ने दिया ।निसार आमिन , डॉ. बैद्यनाथ त्रिपाठी, डॉ. मनोज पाठक, नीता विश्वास, सरस्वती दास, रूमा मुखर्जी, कृष्णा साहू, चंद्रा देव, अनामिका देवदास, डॉ. आलोक देवदास, शिवदास मुखर्जी, इंद्राणी बोस, देबाशीष बोस सहित कई अन्य मौजूद थे।