तरूण संघ के सात दिवसीय निःशुल्क ग्रीष्मकालीन योग शिविर का समापन
जमशेदपुर :सोनारी स्थित -सोनारी तरूण संघ के तत्वाधान में विगत 25 मई से आज 31 मई तक सात दिवसीय निःशुल्क ग्रीष्मकालीन योग शिविर का सफल आयोजन प्रतिदिन प्रातः 7:00 बजे से प्रातः 8:00 बजे तक क्लब के प्रेक्षागृह में किया जाता रहा । ग्रीष्मकालीन योग शिविर में काफी संख्या में सभी आयु वर्ग के लोगों ने काफी बढ़ चढ़कर भाग लिया । इस योग शिविर का कुशलतापूर्वक संचालन एवं निर्देशन शहर के जाने-माने योगाचार्य एवं योग फिजिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष- प्रणब नाहा ने किया। बुधवार इस योग शिविर का समापन का दिन रहा। सुबह 8 बजे से सोनारी तरुण संघ के प्रेक्षागृह में मौके पर पहुंचे बतौर मुख्य अतिथि तरुण संघ के अध्यक्ष तरुण कुमार गुप्ता विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्पल घोष ने कार्यक्रम के दौरान पहुंचकर सभी प्रतिभागियों सहयोगियों का उत्साहवर्धन किया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में योग शिविर के सफल आयोजन के लिए सोनारी तरुण संघ के सभी पदाधिकारियों , अधिकारियों , सदस्यों और योग- शिविर में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को बधाई दिया एवं इस तरह के सफल आयोजन के लिए अपनी शुभकामना दिया । उन्होंने आशा व्यक्त किया कि शरीर को स्वस्थ बनाए रखने के लिए इसी तरह के रचनात्मक कार्य क्लब के द्वारा समय-समय पर आयोजित किए जाते रहेंगे। कार्यक्रम के समापन बेला में उन्होंने एवं योगाचार्य प्रणव नाहा ने संयुक्त रूप से बारी -बारी सफल प्रतिभागियों को प्रमाण -पत्र देकर सम्मानित किया । इसके उपरांत आयोजन समिति के द्वारा योग शिविर के सफल संचालन हेतु योगाचार्य प्रणब नाहा को एवं उनके सहयोगियों को विशेष रूप से पारितोषिक देकर सम्मानित किया । ग्रीष्मकालीन सात दिवसीय योग शिविर को सफल बनाने में सोनारी तरुण संघ के सभी पदाधिकारियों , अधिकारियों , सक्रिय कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों का विशेष योगदान रहा।