उत्कृष्ट विद्यालयों की प्रवेश परीक्षा कल
जमशेदपुर : उत्कृष्ट विद्यालय (स्कूल ऑफ एक्सीलेंस) की प्रवेश परीक्षा मंगलवार को जिले के परीक्षा केंद्र में आयोजित है । परीक्षा प्रातः 10:00 बजे से प्रारंभ होकर अपराहन 12:30 बजे समाप्त होगी । विद्यालय के द्वारा बच्चों को एडमिट कार्ड निर्गत कर दिया गया है। यदि कोई छात्र एडमिट कार्ड प्राप्त नहीं किये हों तो वह संबंधित परीक्षा केंद्र में दो पासपोर्ट साइज फोटो और आधार या अन्य पहचान प्रमाण पत्र के साथ सुबह 8:30 बजे परीक्षा केंद्र में उपस्थित होकर प्राप्त कर सकेंगे।
1. बालिका उच्च विद्यालय का वर्ग -6 का परीक्षा केंद्र शारदा मनी उच्च विद्यालय में है तथा बालिका उच्च विद्यालय का कक्षा 7 एवं 8 का परीक्षा केंद्र साकची उच्च विद्यालय में है।
2.कस्तूरबा गांधी विद्यालय का परीक्षा केंद्र सिस्टर निवेदिता उच्च विद्यालय बर्मामाइंस है एवं,
3.बीपीएम उच्च विद्यालय बर्मामाइंस का परीक्षा केंद्र सेंट्रल करीमिया उच्च विद्यालय है।